नई दिल्ली। Budh Gochar 2023 अभी तक मीन राशि में चल रहे बुध ने 2 अप्रैल यानि रविवार Budh Gochar 2023 Effect को मेष राशि में प्रवेश कर लिया है। जिसके बाद अब ये करीब 18 दिन तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार बुध का गोचर हर किसी के लिए बेहद खास होता है। क्योंकि इसका सीधा संबंध व्यक्ति की ज्ञान से होता है।
आपको बता दें इसके पहले बुध ने 14 मार्च को मीन प्रवेश करके गुरू के साथ नीच भंग राजयोग बनाया था। लेकिन अब बुध के दूसरी राशि में प्रवेश करते ही ये टूट चुका है।
समाप्त हो जाएगा नीच भंग
ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे के अनुसार बुध ने मीन में प्रवेश करते गुरू के साथ एक विशेष योग बना लिया है। नीच भंग राजयोग बना लिया था। जिसका कुछ राशियों को शुभ तो कुछ को अशुभ फलों से गुजरना पड़ रहा था। लेकिन अब जो भी राशियां इसके प्रतिकूल प्रभाव से जूझ रही थी। उन्हें राहत मिल जाएगी।
मेष के बुध राशियों पर असर –
मेष राशिफल mesh rashi
इस राशि के फल सामान्य रहेगा। आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। जीवन साथी की सेहत भी अच्छी रहेगी। व्यापार में आपको उन्नति मिलेगी। इस दौरान आपको व्यापार में उन्नति मिलेगी।
वृष राशिफल vrash rashi
इस राशि के 12 वें भाव में ये गोचर काल होने के कारण आपको कर्ज संबंधी मामलों में मिलाजुला असर देखने को मिलेगा। ये गोचर काल आपके शत्रुओं को शांत कर पाएगा।
April 2023 Grah Gochar : अप्रैल में कौन सा ग्रह कब बदलेगा अपनी चाल, यहां देखें पूरी लिस्ट
मिथुन राशिफल mithun rashi
मिथुन राशि वालों के लिए ये गोचर काल 11 वें भाव में होने के कारण कार्यालय के कार्यों में बड़ी सफलता दिलाएगा। इस दौरान आपको धन लाभ के योग बनेंगे। इस दौरान आपको संतान की ओर से सहयोग मिलेगा।
कर्क राशिफल kark rashi
कर्क राशि वालों के लिए ये गोचर काल के दौरान बुध राज्य भाव में बैठ कर कार्यालय में कष्ट नहीं होने देगा। इतना हनी हीं इस इस दौरान आपके माता-पिता का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा।
सिंह राशिफल singh rashi
इन राशिवालों को ये गोचर भाग्य का बहुत अधिक साथ नहीं दिला पाएगा। इस दौरान आपको भाइयों से सहयोग मिल सकता है।
कन्या राशिफल kanya rashi
कन्या राशिफल वालों के लिए ये गोचर शुभ होता है। इन जातकों की कुंडली में 8 वे भाव में होेने के कारण ये गोचर काल दुर्घटना से रोकेगा। तो वहीं धन मामलों में आपको लाभ के अवसर पर मिलेगा।
तुला राशिफल tula rashi
तुला राशिवालों के 7 वें भाव में ये होने के कारण ये गोचर काल आपको स्वास्थ्य लाभ दिलाएगा। तो वहीं आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा।
वृश्चिक राशिफल vrishik rashi
इस राशि वालों के 6 वें भाव में ये गोचर होने के कारण इन लोगों को मानसिक कष्ट दिला सकता है। तो वहीं अगर कोर्ट कचहरी के कार्यों मे फसें हैं तो आपको इस दौरान सफलता मिल सकती है।
धनु राशिफल dhanu rashi
धनु राशि वालों को इस दौरान आर्थिक दृष्टि से लाभ मिलने के आसार हैं। परंतु इस दौरान आपको संतान की ओर से कष्ट हो सकता है।
मकर राशिफल makar rashi
मकर राशिफल वालों को ये गोचर माता-पिता के स्वास्थ्य में लाभ मिलेगा। तो वहीं अगर आप नौकरी पेशा हैं तो आपको इस दौरान कार्यालय में सहयोग मिलेगा।
कुंभ राशिफल kumbh rashi
कुंभ राशि वालों को ये गोचर काल भाइयों से संबंध अच्छे कराएगा। तो वहीं इस दौरान धन आगमन का उत्तम योग बनते दिख रहे हैं।
मीन राशिफल meen rashi
अगर आपकी राशि मीन है तो आपको बता दें इस दौरान आपके धन आगमन का अच्छा योग हैं। इस दौरान इस बात का ध्यान रखना है कि आप वाहन सावधानी से चलाएं। दुर्घटना का योग बनता दिख रहा है।
Akshaye Tritiya 2023 : इस बार अक्षय तृतीया पर क्यों नहीं होंगी शादियां, जानें ज्योतिषीय कारण
Guru Asta 2023 : 29 अप्रैल तक का समय है बड़ा कष्टकारी, अस्त गुरू बढ़ा सकते हैं इनकी परेशानी