श्योपुर। जिले के बडौदा गांव में रहने वाले रहवासी दहशत (Kuno National Park ) में है कारण कुछ और नहीं बाल्कि गांव में चीता के घुस आने के कारण। कूनो नेशनल पार्क के जंगल से सटे बड़ौदा गांव में आज सुबह एक चीता घुस गया। इस चीते का नाम ओबान बताया जा रहा है। चीते के गांव में घुसने की जानकारी मिलते ही सर्चिंग जारी है। मौके पर वन विभाग की टीम मौजूद है। वर्ल्ड लाइफ की टीम भी मौके पर मौजूद है।
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
वहीं गांव में चीता के घुसने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले खुले जंगल में ओबान चीता छोड़ा गया है गोलीपुरा और झार बड़ौदा गांव के पास का ये मामला है। कूनो डीएफओ पीके वर्मा का कहना है कि लोकेशन ट्रेस के अनुसार चीता गांव के आसपास खेत में बैठा हुआ है। टीम जल्द ही उसे पकड़ लेगी। इसके लिए टीम काम कर रही है। कूनो डीएफओ पीके वर्मा का कहना है कि हम चीते को डिस्टर्ब नहीं कर सकते।
कूनो डीएफओ ने कहा कि टीम लगातार निगरानी बनाएं हुए है हमारी कोशिश है कि चीता खुद ही जंगल मेे वापस लौट जाएं अगर शाम तक खुद चीता वापस जंगल में नहीं लौटता तो शाम के बाद टीम उसको वापस भेजने की कार्रवाई की जाएगी