Pandit Dhirendra Krishna Shastri : बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने इस बार साईं बाबा को लेकर एक विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने साईं बाबा को लेकर कहा कि गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बन सकता।
दरअसल, बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जबलपुर के पनागर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के आखिरी दिन लोगों से संवाद कर रहे थे। उसी दौरान उनसे साईं बाबा की पूजा आराधना को लेकर एक सवाल किया गया था उनसे पूछा गया था कि क्या साईं बाबा की पूजा करनी चाहिए की नहीं? जिसके जबाव में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि गीदड़ की खाल पहन कर कोई शेर नहीं बन सकता।
उन्होंने कहा कि साईं बाबा संत और फकीर हो सकते हैं लेकिन भगवान नहीं हो सकते। हमारे धर्म के शंकराचार्य ने साईं बाबा को देवताओं का स्थान नहीं दिया है और शंकराचार्य की बात मानना, प्रत्येक सनातनी का धर्म है, क्योंकि वो अपने धर्म के प्रधानमंत्री हैं।
ये संत महापुरुष हैं…
इतना ही नहीं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यहीं नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा कि कोई भी संत चाहे गोस्वामी तुलसीदास जी हों या सूरदास जी… ये संत हैं, महापुरुष हैं, युग पुरुष हैं, कल्प पुरुष हैं, लेकिन भगवान नहीं। हम किसी की भवना को ठेस नहीं पहुंचा सकते, लेकिन कह सकते हैं कि साईं बाबा संत हो सकते हैं, फकीर हो सकते हैं.. भगवान नहीं हो सकते।
कथा के दौरान उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर मैं चक्र लगाकर कहूं कि मैं शंकराचार्य हूं। क्या मैं बन जाऊंगा… नहीं बन सकते। आपको बता दें कि हाल ही में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि साईं बाबा मुस्लिम थे और उनका नाम चांद मियां था।