Maruti Suzuki Price Hike: देश की शीर्ष कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) ने अपने वाहनों के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। बता दें कि वाहनों की कीमतों में करीब 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। नई कीमतें एक अप्रैल, 2023 से लागू हो गई हैं।
कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को बताया कि सभी मॉडलों की कीमतों में औसतन लगभग 0.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि नई कीमत की गणना दिल्ली में मॉडलों की शोरूम कीमतों के आधार पर की जाती है।
वाहनों के दाम बढ़ने की वजह
गौरतलब है कि मारुति सुजुकी इंडिया ने बीते 23 मार्च को ही जानकारी दी थी कि उसने महंगाई और रेग्यूलेटरी रिक्रूटमेंट्स के साथ मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट के बढ़ने की वजह से वाहनों की कीमतों में बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया है।
मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में कहा था कि कुल मुद्रास्फीति और नियामक आवश्यकताओं की वजह से उसे लागत दबाव का लगातार सामना करना पड़ रहा है। कंपनी लागत को घटाने के हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन मूल्य वृद्धि का कुछ भार ग्राहकों पर डालने पर वह मजबूर है।
टाटा भी इससे पहले फरवरी 2023 में मेकिंग कॉस्ट बढ़ने के चलते अपनी पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों में 1.2% की वृद्धि कर चुका है। इसके अलावा टाटा ने सभी कॉमर्शियल गाड़ियों की कीमत में 5% तक की बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की थी।