रायपुर। Today’s weather प्रदेश के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद एक बार फिर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। रायपुर मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के बस्तर संभाग के तीन जिलों के साथ ही संभाग से लगे हुए क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। दंतेवाड़ा, सुकमा और बस्तर से लगे जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभवना
बस्तर संभाग ओर इससे लगे जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की संभवना जताई गई है। इधर, जगदलपुर में दिन भर से आसमान में काले बादल छाए रहे और दोपहर के बाद शुरू हुई एकाएक तेज बारिश के साथ बिजली भी कड़कती रही। आंधी के साथ आई बारिश की बौछारों से पेड़-पौधे झूमते नजर आए।
चक्रीय हवा का क्षेत्र बना हुआ है
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक चक्रीय हवा का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम राजस्थान और इसके चारों ओर का बना हुआ है, जो अब उत्तर-पूर्व राजस्थान और इसके चारों ओर बन गया है साथ ही जो मध्य प्रदेश में समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई तक फैला हुआ है, जिसके चलते मौसम में बदलाव जारी है।
तापमान में 2-4°C की कमी हो सकती है
बात करें रायपुर के मौसम की तो यहां आने वाले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 2-4°C की कामी हो सकती है। साथ ही आगामी 2 दिनों के लिए छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर बिजली के साथ बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है। आने वाले 24 घंटों में मौसम साफ रहने की संभावना है।
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़े
रायपुर के मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ प्रदेश के एक–दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने की संभावना जताई गई है।