कोरबा। घर के पास जंगली इलाके में महुआ बीन रहे लोगों की सांस उस वक्त हलक में अटक गई जब उन्होंने दुनिया क सबसे जहरीले सांप को देखा। करीब 11 फीट लंबा किंग कोबरा उनसे कुछ ही दूरी पर फन फैलाए हुए बैठा था। जैसे ही लोगों की नजर उसपर पड़ी तो सभी लोगों ने महुआ छोड़कर गांव की ओर दौड़ लगा दी।
छुईढोढा गांव में मिला कोबरा
कोरबा से करीब 40 किलोमीटर दूर सोलवा पंचायत के छुईढोढा गांव के लगों को जब किंग कोबरा होने की जानकारी लगी तो गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत ही गांव में किंग कोबरा होने की जानकारी वन विभाग की रेस्क्यू टीम के जितेन्द्र सारथी को दी।
वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम पहुंची
जानकारी लगने पर वन विभाग और वाइल्डलाइफ रेस्क्यू की के साथ कोरबा डीएफओ अरविंद पी एम भी मौके पर पहुंचे और किंग कोबरा को रेस्क्यू किया गया। जैसे ही 11 फीट लंबे इस सांप को रेस्क्यू टीम ने पकड़ा तो गांव वालों ने राहत की सांस ली। टीम सांप को अपने साथ ले गई।
यहां जैव विविधताएं पाई जाती हैं
वन मंडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के जंगल में कई तरह की जैव विविधताएं पाई जाती हैं। हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम इन जैव विविधताओं के लिए संरक्षण दें। ताकि भविष्य में वे विलुप्ति की कगार पर न पहुंच सकें।
सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा
वन मंडल अधिकारी के मुताबिक वन्य जीव संरक्षण और रेस्क्यू टीम के लिए गांव से इस जहरीले सांप को पकड़े जाने की जानकारी दे दी गई है। रेस्क्यू के बाद अब इसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा। बता दें कि किंग कोबरा के लिए नागराज के नाम से भी जाना जाता है। यह विश्व का सबसे लम्बा विषधर सर्प है।
नागराज की लंबाई करीब 20 फीट हो सकती है
जानकारी के मुताबिक किंग कोबरा या नागराज की लंबाई करीब 5.6 मीटर तक होती है। किंग कोबरा सांप की यह प्रजाति दक्षिणपूर्व एशिया के साथ ही भारत के कुछ हिस्सों में भी पाई जाती है। इस सांप की एशिया के सबसे खतरनाक सापों में गिनती की जाती है। इनकी लंबाई करीब 20 फीट तक हो सकती है।