IPL 2023 Opening Ceremony Live: आज यानी 31 मार्च से आईपीएल के 16 वें सीज़न की शुरूआत होने वाली है। चेन्नई-गुजरात के बीच होने वाले मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है। अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 लाख दर्शकों की मौजदूगी में भव्य आयोजन की शुरूआत हो चुकी है।
ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह अपनी शानदार आवाज में गानें गाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। अरिजीत के अलावा तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना ने अपने डांस मूव्स को दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। ओपनिंग सेरेमनी में BCCI प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी, सेक्रेटरी जय शाह के अलावा IPL चेयरमैन अरुण सिंह धूमल (Arun Singh Dhumal) भी मौजूद है।
मैच की बात करेंं तो गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यानी धोनी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।
!
How about that for a performance to kick off the proceedings @arijitsingh begins the #TATAIPL 2023 Opening Ceremony in some style pic.twitter.com/1ro3KWMUSW
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2023
बता दें कि IPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह के अलावा रश्मिका मंदाना, तमन्ना भाटिया जैसे स्टार्स भी अपना परफॉर्मेंस देने जा रहे हैं। साल 2019 के बाद पहली बार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हो रहा है।
तमन्ना भाटिया के परफॉरमेंस का वीडियो…
साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने तमिल गाने टम-टम गानें से अपने परफॉरमेंस की शुरूआत की। इसके बाद उन्हेंने अनटवामा-अनटावामा गानें के साथ छो गाड़ा तारा के अलावा कई गानों पर अपनी डांस मूव्स पर दर्शकों का दिल जीता।
!@tamannaahspeaks sets the stage on with her entertaining performance in the #TATAIPL 2023 opening ceremony! pic.twitter.com/w9aNgo3x9C
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2023
रश्मिका का परफॉर्मेंस…
नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना ने पुष्पा के गानें सावें-सावेंं पर डांस मूव्स के साथ एंट्री ली। इसके बाद मंदाना ने ऑस्कर वीनिंग सॉन्ग नाटू- नाटू के अलावा कई हिट गानों पर अपनी परफॉरमेंस दी।
IPL 2023 OPENING CEREMONY.@iamRashmika on the floor #IPL2023 #Rashmikamandana pic.twitter.com/stt3tmkOv0
— Nidhi Vinodia (@sunsunnykhulasa) March 31, 2023