भोपाल।MP liquor Ahaata Closed : मध्य प्रदेश का राजधानी सहित प्रदेशभर में शुक्रवार 31 मार्च 2023 की रात से शराब बिक्री को लेकर बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब शराब दुकानों के पास बने सभी अहाते बंद हो जाएंगे। दरअसल, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट बैठक में पहले शराब दुकानों के पास बने अहातों को बंद किए जाने का निर्णय ले चुके हैं, जिसका पालन एक अप्रैल से किया जाएगा। ऐसा न किए जाने पर शराब दुकान संचालकों पर कार्रवाई की जएगी। सीएम ने इस बदलाव का पालन कड़े रूप में किए जाने की बात कही है। liquor
यहां शराब दुकानें नहीं खुलेंगी
अब सीएम के इस फैसले के बाद से 1 अप्रैल 2023 से शराब दुकानों के पास बने अहातों को बंद कर दिया जाएगा। इसे साथ ही शराब खरीदकर लोगों को घर ले जानी होगी। पीकर कार-बाइक या कोई भी वाहन चालने वालों पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहने वाली है। नशे की हालत में वाहन चलाते हुए मिलने पर भी कड़ी कार्रवाई करते हुए लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। गर्ल्स हास्टल के साथ ही अन्य शैक्षणिक संस्थाओं से 100 मीटर की दूरी पर शराब दुकान नहीं खुल सकेगी। Ahaata Closed
शराब बंदी को लेकर अभियान
बता दें कि बीजेपी की नेता उमा भारती मध्य प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी को लेकर अभियान चला रही हैं। ऐसा में यह भी माना जा रहा है कि यदि अहाते बंद किए जाने के निर्णय का पालन सख्ती से किया जाता है, तो आने वाले चुनाव में बीजेपी को इसका फायदा मिल सकता है।
शराब ठेकेदार नराज
एमपी सरकार द्वारा शराब दुकानों के पास संचालित हो रहे अहातों को बंद किए जाने के निर्णय के बाद से शराब ठेकेदारों में भी नाराजगी देखी जा रही है, जिसके चलते शराब दुकानों के आवंटन के लिए आफलाइन हुए पहले चरण में शराब ठेकेदारों का कोई खास रुझान देखने को नहीं मिला था। जिसके बाद लाटरी प्रक्रिया में भी कुछ ठेकेदारों ने हिस्सा नहीं लिया। जिसके बाद ई-टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई।