IPL 2023: आईपीएल 2023 के शुरू होने में अब केवल एक ही दिन का समय बचा है। सभी टीमों की तैयारियां अब लगभग पूरी हो चुकी हैं। टीमों के कैंपों में खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे है। 16 वें सीज़न की शुरूआत 31 मार्च से होने वाली है। जहां पहले मुकाबले में पंड्या की गुजरात टाइटंस की टीम धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ भिड़ेगी। पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। अहमदाबाद में आज शाम तेज बारिश हुई, हालांकि खुशी की बात यह है कि बारिश अब रूक चुकी है और 31 मार्च को होने वाले मुकाबले के लिए ग्राउंड स्टाफ ने तैयारियां शुरू कर दी है।
चेन्नई और गुजरात के बीच 31 मार्च को होने वाले पहले मुकाबले में मौसम की बात करें तो बारिश की संभावना बेहद कम है। ऐसे में दर्शकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। वे बेशक स्टेडियम में जाकर मैच देख पाएंगे वहीं जिनके पास मैच के लिए टिकट नहीं है वो जियो सिनेमा पर फ्री में घर बैठे आईपीएल का आनंद ले सकते है।