Delhi: राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पीएम मोदी ने निर्माणाधीन नए संसद भवन का औचक निरीक्षण किया है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने आगामी संसद परिसर में एक घंटे से अधिक समय बिताया और विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया।
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने संसद के दोनों सदनों में आने वाले फैकल्टीज का देखने का काम किया। इसके साथ ही उन्होंने नए संसद भवन के निर्माण में शामिल श्रमिकों और अधिकारियों के साथ बातचीत भी की।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी संसद परिसर के निर्माण की समीक्षा के लिए औचक निरीक्षण पर गए हों। सितंबर 2021 में भी पीएम ने नए परिसर के निर्माण स्थल का दौरा किया था और वहां निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों से बातचीत की थी।
बता दें कि नई दिल्ली में बन रहा नया संसद भवन सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का हिस्सा है। टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा बनाए गए नए भवन में संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थान भी होगा।
बैठने की क्षमता की बात करें तो संसद भवन के लोकसभा में बैठने के लिए कुल 770 सीटें वहीं राज्यसभा में 384 सीटें है। संयुक्त सत्रों के लिए एक बड़े हॉल का भी निर्माण किया गया है जिसमें 1,140 सांसदों के बैठने की क्षमता है। कहा जा रहा है कि जनवरी 2024 में पीएम मोदी इसका उद्घाटन कर सकते है।