भोपाल. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन एक उपलब्धि (Bhopal Vande Bharat Train Ticket Price ) अपने नाम कर चुका है अब एक और उपलब्धि रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के नाम होने वाली है। दो दिन बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश के रानी कमलापति स्टेशन RKMP Vande Bharat Train Ticket Price पर पहुंचकर एमपी के लोग जो भोपाल स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर सफर करने का इंतजार कर रहे थे उनके इंतजार की घड़ियां खत्म करेंगे। 1 अप्रैल को पीएम मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रेलवे इसकी तैयारियों में जुट गया है। स्टेशन पर रंग रोगन का काम जारी है वहीं 1 नंबर प्लेट फार्म को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया है।
कब से कर सकते है टिकट
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 3 अप्रैल से टिकटें उपलब्ध हो सकती है। वंदे भारत ट्रेन में भोपाल से दिल्ली के सफर के लिए 3 अप्रैल से यात्रियों को इस ट्रेन में यात्रा करने की सुविधा मिल सकती है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भोपाल से दिल्ली का सफर लगभग 8 घंटे में पूरा करेगी । इस ट्रेन का किराया शताब्दी एक्सप्रेस के मुकाबले 10% तक ज्यादा हो सकता है। हालांकि किराए की औपचारिक घोषणा होना बाकी है।
कलेक्टर लवानिया ने समीक्षा बैठक की
उधर प्रधानमंत्री के भोपाल दौरे के संबंध में कलेक्टर लवानिया ने समीक्षा बैठक की। कलेक्टर ने कलेक्टर कार्यालय में बैठक कर सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य स्थलों पर उपस्थित रहे। जिनकी ड्यूटी लगी है वह सभी अपने कार्यस्थल पर पूर्व से ही दौरा कर समन्वय स्थापित करें।
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 1 अप्रैल के संभावित दौरे की तैयारियों के संबंध में जिले के अधिकारियों की बैठक में आयुक्त नगर निगम केवीएस कोलासानी, एडीएम हरेंद्र नारायण, माया अवस्थी और अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
पुलिस अधिकारी को उपलब्ध करा दें
कलेक्टर लवानिया ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन अधिकारियों की ड्यूटी कर्तव्य स्थलों पर लगाई गई है वे उन स्थलों पर जाकर पूर्व निरीक्षण कर लें और जिन अधिकारियों के द्वारा निर्माण कार्य अन्य प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं उसके सर्टिफिकेशन पत्र संबंधित पुलिस अधिकारी को उपलब्ध करा दें।
पीडब्लूडी या अन्य कोई एजेंसी इनके द्वारा किसी प्रकार का निर्माण कार्यए बेरीकेटिंग की जा रही है उसके संबंध में भी अपना सर्टिफिकेट जारी करें । इसके अतिरिक्त सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने आईडी कार्ड अनिवार्य रूप से अपने साथ रखें और कलेक्ट्रेट द्वारा जारी किए गए विशेष पास को भी अपने साथ रखें जिससे उनके कार्य में असुविधा नही हो ।
अपना आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराएं ।
इसके साथ ही सभी एसडीएम को भी निर्देश दिए हैं कि उनके क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर व्यवस्था बनाए जिससे आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। इसके साथ ही सभी अधिकारी जिनकी ड्यूटी लगाई गई है वह सभी अपना आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराएं ।
सभी स्थलों पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित 1 अप्रैल के दौरे को देखते हुए सभी स्थलों पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है इसके साथ ही प्रधानमंत्री के आगमन और प्रस्थान तक अनेक जगहों पर सुरक्षा की दृष्टि से अधिकारियों को तैनात किया गया है। नगर निगम द्वारा विशेष साफ.सफाई की व्यवस्था कर आवश्यक कदम उठाए जाए ।नगर निगम आयुक्त से कहा कि विशेष रूप से साफ.सफाई का ध्यान रखें और रात में ही सफाई व्यवस्था को चाक.चौबंद कर ले।
भोपाल यात्रा की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक अप्रैल की भोपाल यात्रा की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही कार्यक्रमों के समय और स्वरूप से संबंधित चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस विभिन्न विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और सेना एवं रेलवे के अधिकारी भी उपस्थित थे।
नवीन वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे
बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी एक अप्रैल को प्रातः भोपाल विमानतल पर पहुँचने के बाद हेलीकाप्टर से लाल परेड ग्राउंड पहुँचेंगे, जहाँ से वे कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह जाकर भारतीय सेना की कमांडर कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर बाद रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के लिए प्रारंभ हो रही नवीन वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। भोपाल के नागरिक प्रधानमंत्री मोदी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह से रानी कमलापति स्टेशन जाने के यात्रा मार्ग में शिवाजी नगर में उपस्थित होकर उनका अभिवादन और स्वागत करेंगे।
व्यवस्थाओं संबंधी निर्देश भी दिए गए
मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के संदर्भ में रानी कमलापति स्टेशन पर आवश्यक स्वच्छता और सौंदर्यीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की भोपाल प्रवास अवधि में आवश्यक सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं संबंधी निर्देश भी दिए गए। मुख्यमंत्री चौहान ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कमांडर कॉन्फ्रेंस के सिलसिले में 30 मार्च को भोपाल आगमन संबंधी चर्चा भी अधिकारियों से की।
वंदे भारत एक्सप्रेस में कब से कर सकतें है टिकट, कब से शुरू होगी ट्रेन
Bhopal Vande Bharat Train Ticket Price