Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कांग्रेस के साथ-साथ राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के लिए अशुभ ‘राहु’ बन गए हैं।
सीएम शिवराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “राहुल गांधी एक ऐसे नेता हैं, जिन्हें देश और उसकी नीतियों का कोई ज्ञान नहीं है। देश संविधान से चलता है, जुबान से नहीं। देश के लोग जानते हैं कि कांग्रेस देश के लिए एक समस्या है और राहुल कांग्रेस के लिए एक समस्या है।” साथ ही उन्होंने कहा कि जहां देश ‘अमृत काल’ (स्वर्ण काल) से गुजर रहा है, वहीं कांग्रेस ‘राहु काल’ का सामना कर रही है। बता दें कि राहु, एक काल्पनिक खगोलीय पिंड है, जिसे हिंदू ज्योतिष के तहत बुरे प्रभाव के रूप में जाना जाता है।
राहुल गांधी कांग्रेस के लिए राहुल नहीं “राहु” बन गए हैं।
इसलिए पूरे देश में तो अमृतकाल चल रहा है और कांग्रेस में राहुकाल चल रहा है। pic.twitter.com/PjdHG6Tbso
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 29, 2023
राष्ट्रीय नेता बनने की कोशिश कर रहे
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूछा कि अगर नेहरू-गांधी परिवार से ताल्लुक नहीं रखते तो कांग्रेस नेता कहां होते। उन्होंने कहा, “गांधी परिवार के गुलाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पार्टी का सबसे असफल, कमजोर, गैरजिम्मेदार, लापरवाह और अहंकारी नेता होने के बावजूद राष्ट्रीय नेता बनाने की कोशिश कर रहे हैं।”
राहुल द्वारा 2013 में मनमोहन सिंह सरकार द्वारा जारी चुनावी अयोग्यता कानून पर अध्यादेश को फाड़ने को लेकर उन्होंने पूछा कि क्या यह “अहंकार का कार्य” नहीं था? अहंकारी होने के नाते, राहुल गांधी समाज के विभिन्न वर्गों और जातियों का अनादर करते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि वे उन्हें चुनौती नहीं दे पाएंगे, चौहान ने आरोप लगाया कि उनके अहंकार ने कांग्रेस नेता को एक पूरे समुदाय को चोर करार दिया।
एक दिन अपना अस्तित्व खो देगी
चौहान ने कहा, “वर्तमान में उन्होंने अपनी लोकसभा सदस्यता और अपना (आधिकारिक) निवास खो दिया है। यदि कांग्रेस पिछड़े वर्गों को चुनौती देना जारी रखती है, तो वह एक दिन अपना अस्तित्व खो देगी।” चौहान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता ने अतीत में आतंकवादियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा था, सेना की वीरता पर सवाल उठाया था और विदेशी धरती पर देश और उसके लोकतंत्र का अपमान किया था।
अगर कोई चौहान को ‘शनिचारी’
सीएम शिवराज के तीखे प्रहार के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बाबेले ने जवाब में कहा, “अगर कोई चौहान को ‘शनिचारी’ (बुरा) कहता है तो उन्हें बुरा लगेगा।” बाबेले ने कहा कि संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति को पद से जुड़ी मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए।