Kuno National Park : कूनों नेशलन पार्क में बीते दिन मादा चीता साशा की मौत के बाद एक खुशखबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ने चार शावकों को जन्म दिया है। शियाया नाम की चीता ने चार बच्चों को जन्म दिया है।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार चारों शावक पूरी तरह से स्वस्थ्य और सुरक्षित हैं। आपको बता दें कि 17 सितंबर को नामिबिया से 8 चीते आए थे। जिन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेशनल पार्क के बाढ़े में छोड़ा था।
कुनो पार्क में नन्हें मेहमानों के आने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुशी जाहिर की है। सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि नन्हें मेहमानों के आने का अप्रतिम आनंद … साथ ही उन्होंने नन्हे शावकों की एक तस्वीर भी साझा की है।