The Big Bang Theory Controversy: इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के शो द बिग बैंग थ्योरी (The Big Bang Theory Controversy) को लेकर बड़ी ब्रेकिंग सामने आई है जहां पर एक एपिसोड में एक्ट्रेसेस माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या रॉय पर कमेंट करने के मामले में जया बच्चन ने कुणाल नायर पर निशाना साधा है।
जानिए क्या बोली जया बच्चन
आपको बताते चलें कि, इस मामले में जया बच्चन ने बहुत गुस्से में कहा, ‘क्या ये कुणाल नायर पागल है? बड़ी गंदी जुबान है उसकी. उसे पागलखाने भेजने की जरूरत है. उसकी फैमिली से पूछना चाहिए कि उसके कमेंट को लेकर वे क्या सोचते हैं.’। इसे लेकर और एक्ट्रेसेस ने इस कमेंट को गलत ठहराया है। जिसमें कहा कि, दीया मिर्जा ने कहा कि ये अपमानजनक है. वहीं, उर्मिला मातोंडकर ने कहा, ‘मुझे एपिसोड की जानकारी नहीं है, तो मुझे कमेंट नहीं करना चाहिए, लेकिन अगर ये सच है तो ये बेहद अपमानजनक है।
जाने क्या है मामला
आपको मामले की बात की जाए तो, ‘बिग बैंग थ्योरी’ में ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित के बीच बेहद भद्दी तुलना की गई है. शो के दूसरे सीजन के पहले एपिसोड में जिम पारसंस ने शेल्डन कूपर का रोल निभाया है, जो माधुरी दीक्षित के साथ ऐश्वर्या राय की तुलना करता है. एपिसोड के एक सीन में वह ऐश्वर्या को ‘गरीब मर्दों की माधुरी दीक्षित’ कहता है, तो राज (कुणाल नायर) बुरा मान जाता है और वह कहता है कि ऐश्वर्या राय देवी हैं और उनकी तुलना में माधुरी दीक्षित ‘लेपरस प्रोस्टिट्यूट’ हैं। इसके अलावा इस मामले में अभी अगर इस मामले में उन्हें कोई जवाब नहीं मिलता है या फिर नोटिस में की गई मांगों का पालन नहीं किया जाता है, तो नेटफ्लिक्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।