भारतीय परंपरा और ग्रामीण परिवेश ने अंग्रेजों के अपना दीवाना बना लिया। जैसे ही उन्होंने छत्तीसगढ़ में भैंस गाड़ी देखी तो उसपर बैठकर खूब लुत्फ उठाया। वीडियो बना रहे युवक ने जब उनसे सवाल पूछा कि आपको कैसा लगे रहा है तो उन्होंने जवाब दिया कि- गुड, वैरी गुड सस्पेंशन। हलांकि, इस दौरान अंग्रेज भैंस गाड़ी को काफी जोर से पकड़े हुए थे, ताकि वे गिर न सकें।
भैंसा गाड़ी की सवारी पर अंग्रेज, भरपूर उठाया लुत्फ@bhupeshbaghel @ChhattisgarhCMO @DPRChhattisgarh @GoChhattisgarh @GPM_DIST_CG pic.twitter.com/alUU9I5PEr
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 28, 2023
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में यूके से आए
जानकारी के मुताबिक इन दिनों छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में यूके रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म एवं ग्रामीण पर्यटन विशेषज्ञ मिस्टर ग्राहम आए हुए हैं, जो यहां पहुंचकर ग्रामीण परिवेश को देख रहे हैं। साथ ही यहां के लोगों के चर्चा कर रहे हैं। उनके साथ विलेज वेज संस्था की निदेशक लूसी एन्जले भी शामिल हैं। दोनों ने यहां भैंसगाड़ी की सवारी की। साथ ही यहां स्थित मंदिरों व अन्य स्थानों का भी भ्रमण किया।
मिस्टर ग्राहम और लूसी एन्जले के साथ सेल्फी
यूनाइटेड किंगडम से आए यह लोग छत्तीसगढ़ के इन ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर आदिवास ग्रामीणों से उनकी जीवनचर्या की जानकारी ले रहे हैं। यहां ग्रामीणों के साथ ही वे खाना खाते हैं और विभिन्न जगहों का भ्रमण भी कर रहे हैं। ग्रामीणों बताया कि मिस्टर ग्राहम और लूसी एन्जले को यहां बहुत अच्छा लग रहा है। ग्रामीण भी उनके साथ खूब सेल्फी ले रहे हैं और बात कर रहे हैं।