BCCI’s annual contract: रविवार 26 मार्च को बीसीसीआई ने क्रिकेटरों के साथ अपने सलाना अनुबंध (BCCI’s annual contract) जारी कर दिया है। जिसमें कई चौकानें वाले नाम देखने को मिले। जहां स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत ‘ए प्लस’ में एंट्री मिली। वहीं खराब प्रदर्शन का खामियाजा राहुल को भुगतना पड़ा। के एल राहुल को ए ग्रुप से बी ग्रुप में डिमोशन हो गया। जबकि कई खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने अपने सलाना अनुबंध से बाहर कर दिया है।
जहां कुल 26 खिलाड़ियों को बीसीसीआई के सलाना अनुबंध में जगह मिली वहीं भारतीय टीम को 7 खिलाड़ियों को इस लिस्ट से बाहर में जगह नहीं मिली है। खराब फॉर्म से गुजर रहे रहाणे से लेकर भारत के प्रमुख गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भारी खामियाजा भुगतना पड़ा है। जिन खिलाड़ियों को BCCI’s annual contract में शामिल नहीं किया गया है उनमें इन दोनों के अलावा दीपक चाहर, ईशांत शर्मा, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा और मयंक अग्रवाल भी शामिल है।
बता दें कि बीसीसीआई के सलाना अनुबंध में 4 ग्रेड्स होते है। जो पहले यानी A++ में होता है उसे सैलरी के रूप में 7 करोड़ रूपए सलाना मिलते है। वहीं A ग्रेड के खिलाड़ियों को 5 करोड़ जबकि B और C ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को सलाना सैलरी के रूप में 3 और 1 रूपए मिलते है।