Smriti Irani Emotional on Sushant Death: केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी का नाता राजनीति से पहले टेलीविजन से रहा है ऐसे में हाल ही में मंत्री स्मृति ईरानी का ईमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद कर ईरानी भावुक हो गई साथ ही कहा कि, उसके जाने से बेहद दु:ख है।
मंत्री ईरानी ने इंटरव्यू में किया खुलासा
आपको बताते चलें कि, मंत्री ईरानी ने नीलेश मिश्रा को उनके YouTube कार्यक्रम ‘द स्लो इंटरव्यू’ में स्मृति ने ना केवल अपनी जर्नी के बारे में बातें की बल्कि उन्होंने औऱ भी कई सारी चीजों पर खुलकर अपने दिल की बात कही है। यहां पर बताया कि, सुशांत के बारे में खबर होने के बाद उन्होंने सीधा अमित साध से संपर्क किया था। ‘जिस दिन सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुआ, उस दिन मैं एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में थी. वहां कई लोग थे, लेकिन मैं बात नहीं कर सकी. मैंने कहा-ये बंद करिए. मुझे ऐसा लग रहा था कि उसने मुझे कॉल क्यों नहीं किया, उसे एक बार तो कॉल करना चाहिए था. मैंने उस लड़के से कहा था ‘तुम यार मारना मत अपने आपको’। साथ ही बताया कि, सूचना और प्रसारण मंत्रालय संभालने के दौरान स्मृति ने सुशांत को IFFI पर मास्टर क्लास के लिए भी आमंत्रित किया था।
"Tum yaar marna mat apne aapko!"
Really??
And we are fools.. fighting 4 #JusticeForSushantSinghRajput 4 the last 33 months!IT'S A MU₹* !!
NOT SUI* !!
Why the S* narrative again for @itsSSR?
WHY??The world knows the Truth now!
Intention👉🏼Elections??
Sushant Butterfly Effect pic.twitter.com/sO7x0rkLba
— 𝑨𝑯𝒂𝒑𝒑𝒚𝑺𝒐𝒖𝒍 (@IExist__Still) March 26, 2023
14 जून को एक्टर ने की थी आत्महत्या
यहां पर आपको बताते चलें कि, टीवी दुनिया के सितारे और फिल्मों में जगह बनाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने कोरोना काल के खतरनाक दौर में दुनिया को झटका दिया था। जहां सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को आत्महत्या कर ली थी। बताया जा रहा है कि, वे मुंबई में अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने अपने बेटे की तत्कालीन प्रेमिका और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर उन्हें आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, उन्हें आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया था।