Bhopal To Delhi Vande Bharat Train: मध्य प्रदेश वासियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पहले खबर थी कि एमपी की पहली वंदे भारत ट्रेन इंदौर से होते हुए चलेगी वहीं अब साफ हो चुका है कि ये ट्रेन भोपाल से चलेगी। बता दें कि एमपी की पहली वंदे भारत ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलेगी।
प्रदेश में चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक रानी कमला पति स्टेशन पर शाम 7.30 बजे पहुंचा। इस मौके पर डीआरएम सौरभ बांदोपाध्याय के अलावा अन्य रेलवे अधिकारी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि यह रैक नागपुर से रानी कमला पति स्टेशन लाया गया है। इस रैक में कुल 16 कोच हैं, जिसमें 14 एसी चेयर कारा चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच हैं।
हफ्ते में 6 दिन चलेगी ट्रेन
जानकारी के मुताबिक, रेलवे ने एमपी की पहली वंदे भारत ट्रेन को हफ्ते में 6 दिन चलाने का निर्णय लिया है। शनिवार को छोड़कर यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन हर रोज भोपाल टू दिल्ली और दिल्ली टू भोपाल का सफर तय करेगी। बताया जा रहा है कि शनिवार को ट्रेन का मैंटेनेंस किया जाएगा।
रेल मंत्रालय के अनुसार, भोपाल- दिल्ली-भोपाल वंदे भारत ट्रेन की अधिकतम स्पीड 90 किमी प्रति घंटे तक रहने वाली है। जिस वजह से भोपाल और दिल्ली के बीच 708 किमी के सफर को तय करने में ट्रेन को 7 घंटे 45 मिनट का समय लगेगा। यानी शताब्दी एक्सप्रेस के मुकाबले करीब सवा घंटे पहले अपने गंतव्य तक पहुंच जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत कमलापति रेलवे स्टेशन से सुबह चलेगी और दोपहर को नई दिल्ली पहुंचेगी। एक घंटे हॉल्ट के बाद वह फिर दोपहर को नई दिल्ली से चलेगी और रात को कमलापति रेलवे स्टेशन आ जाएगी। अंत में बताते चलें कि रेल मंत्रालय बहुत जल्द जबलपुर और इंदौर के बीच भी वंदे भारत ट्रेन की तैयारी में है।