(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): जिले की जनपद पंचायत मो.बड़ोदिया के ग्राम खोरियाऐमा के मनकामनेश्वर मंदिर परिसर में 121 कन्याओं का सामुहिक विवाह संपन्न हुआ।
कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि राज्य शासन द्वारा अब मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामग्री न देते हुये सीधी राशि देने का निर्णय लिया गया है। आगामी समय में होने वाले सामुहिक विवाहों में वर वधुओं को राशि के चैक प्रदान किये जायेंगे। इस दौरान दुल्हो की बारात भी निकाली गई, जिसमें कलेक्टर व अतिथिगण बाराती बनकर शामिल हुए। सामुहिक विवाह में नवविवाहित 121 जोड़ो को योजना के तहत क्रय की गई सामग्री अतिथियों द्वारा प्रदान की गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया, महामंत्री दिनेश शर्मा, जगदीश पाल, एसडीएम नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, तहसीलदार सुनील पाटिल, नायब तहसीलदार अजय अहिरवार, श्रीमती दिव्या जैन, सीडीपीओ पंकज दवे सहित जनपद सदस्यगण एवं सरपंचगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अजय सक्सेना ने किया। विवाह अनुष्ठान की प्रक्रिया गायत्री परिवार के चतुर्भुज परमार, रमेश्चंद्र शर्मा, शिवनारायण प्रजापति, लक्ष्मीनारायण परमार एवं राजकुमार परमार द्वारा सम्पन्न कराई गई।