फाजिल्का (पंजाब)। Punjab Fazilka Tornado पंजाब में फाजिल्का जिले के बाकेनवाला गांव में बवंडर के बाद कम से कम 12 लोग घायल हो गए तथा 30 मकान क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि बवंडर से खेतों में खड़ी फसलों और कीनू के बाग को भी नुकसान पहुंचा है।
ग्रामीणों से देखा बवंडर
बाकेनवाला निवासी गुरमुख सिंह ने कहा, ‘‘ग्रामीणों ने शुक्रवार शाम करीब चार बजे बवंडर देखा।’’ उन्होंने बताया कि इससे दो-ढाई किलोमीटर के इलाके को नुकसान पहुंचा है। प्रभावित गांव का दौरा करने वाले उपायुक्त सेनु दुग्गल ने कहा कि जिन ग्रामीणों के मकानों को नुकसान पहुंचा है, उन्हें प्रशासन ने स्थानीय सरकारी स्कूल में भेजा है।
A massive #Tornado reported from a village in #Fazilka district of #Punjab this evening. 🌪️
This is second tornado reported from Punjab within a week.
Spring WDs have always brought in severe weather in the plains of North #India.
The frequency of tornado reporting in #India is… pic.twitter.com/bPZqZDBPfU— Weatherman Navdeep Dahiya (@navdeepdahiya55) March 24, 2023
जाने दुग्गल ने क्या दी जानकारी
दुग्गल ने कहा, ‘‘प्रशासन संपत्ति तथा फसल को नुकसान का आकलन करने की प्रक्रिया भी शुरू करेगा जिसके बाद सरकार मुआवजा देगी।’’ तबाही मचा रहे बवंडर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। बवंडर से घायल हुए लोगों को फाजिल्का के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।