सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले (Sukma) में नक्सल मोर्चे पर तैनात CRPF के जवानों को बड़ी सफलता मिली है । यहां पर 16 नक्सलियों से आत्मसमर्पण किया है। जिसमे एक नक्सली पर 8 लाख तो एक पर 5 लाख का इनाम घोषित था। सभी सरेंडर नक्सली सुकमा जिले के अलग-अलग इलाकों में काफी लंबे समय से सक्रिय थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली कवासी पाले उर्फ जोगी को पकड़ने पर आठ लाख रुपये का ईनाम रखा था।
इस वजह से किया आत्मसमर्पण
बता दें कि इन सभी नक्सलियों ने राज्य सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर और बड़े नक्सली लीडरों के शोषण से तंग आकर आत्म समर्पण किया है। इन सभी 16 नक्सलियों ने सीआरपीएफ कैंप पहुंच सरेंडर किया है । इसमें से एक नक्सली ने अपने हथियार समेत आत्मसमर्पण किया है। इन सरेंडर नक्सलियों में दो महिला नक्सली भी शामिल हैं, वही एक 8 लाख रुपये के इनामी नक्सली कवासी पाले ने भी सरेंडर किया है, जो नक्सलियों की पूर्व कंपनी नंबर-3 का सदस्य था और सुकमा में हुए कई बड़ी वारदातों में लगातार ही सक्रिय रहा है।