Rajasthan: राजस्थान के जैसलमेर में पोखरण रेंज में सेना के तीन मिसाइल के गलती से मिसफायर होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पोखरण में सेना की एक इकाई के फील्ड फायरिंग अभ्यास के दौरान यह हादसा हुआ। हालांकि गनीनत रही कि हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। मामले की जांच शुरू की गई।
बता दें कि जैसलमेर के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में शुक्रवार को सेना के अभ्यास के दौरान तीन मिसाइलें मिसफायर हो गईं। मिली जानकारी के अनुसार, मिस फायर होने के बाद मिसाइल का मलबा आसपास के खेतों में गिर गया। ये मिलाइल जमीन से हवा में मार करने वाली थी। हालांकि कौन सी मिसाइल मिस फायर हुई है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
भारतीय सेना के अधिकारियों ने कहा, “किसी भी कर्मियों और संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस मुद्दे की जांच की जा रही है।” मामले में और अधिक जानकारी के प्रतीक्षा है।