DA latest news today 2023 : केंद्रीय कर्मचारियों को के लिए केंद्रीय कैबिनेट की तरफ से बड़ी खुशखबरी दी गई है। महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के लिए मंजूरी देते हुए Dearness allowance में 4% की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। बड़ी बात यह है कि यह दरें जनवरी 2023 से ही लागू की जाएंगी। जनकारी के मुताबिक बीते साल तक 38% महंगाई भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों के दिया जा रहा था, लेकिन डीए बढ़ाने के इस ऐलान के बाद अब जनवरी-फरवरी का एरियर भी मिलने वाला है।
Cabinet has given approval to release an additional installment of Dearness Allowance to Central Governments employees & Dearness Relief to Pensioners with effect from 01.01.2023. It is an increase of 4% over the existing rate of 38% of the Basic Pay/Pension#CabinetDecisions pic.twitter.com/swewqqYnOI
— PIB India (@PIB_India) March 24, 2023
कैबिनेट द्वारा डीए में की गई इस बढ़ोत्तरी
कैबिनेट द्वारा डीए में की गई इस बढ़ोत्तरी के बाद से 42% पर महंगाई भत्ता दिया जाएगा। खास बात यह है कि यह पैसा केंद्रीय कर्मचारियों की मार्च महीने की सैलरी में जोड़कर ही दिया जाना है। बता दें कि इस विषय पर शुक्रवार के दिन ही बैठक की गई, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है। कैबिनेट कमिटी ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स CCEA की बैठक के बाद डीए बढ़ाए जाने का ऐलान किया गया।
एरियर का भुगतान भी
बता दें कि इस बैठक का आयोजन पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में किया गया था। फैसल लिया गया है कि केंद्रीय कर्मचारियों के साथ ही पेंशन पा रहे रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए इसका लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही एरियर का भुगतान भी किया जाना है। अब सिर्फ नोटिफिकेशन जारी होने का ही इंतजार है, इसके बाद सैलरी खाते में जमा कर दी जाएगी। माना जा रहा है मार्च की सैलेरी के साथ ही महंगाई भत्ते की राशि भी दे दी जाएगी।
ऐसे तय किया जाता है DA का प्रतिशत
आपको बता दें सरकार द्वारा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइज इनडेक्स AICPI-IW (All India Consumer Price Index- Industrial Worker) के आंकड़ों का उपयोग करती है। यानि central employees इसकी बढ़त के आधार पर भत्ता बढ़ने का प्रतिशत तय होता है।