रायपुर। fight between Congress and BJP karyakarta in Chhattisgarh छत्तसीगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हालात तनावपूर्ण हैं। यहां दोनों की पार्टी का कार्यकर्ताओं के बीच स्याही वॉर और प्रदर्शन चल रहा है। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता संसद से समाप्त होने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय में कालिख फेंक दी। इससे बीजेपी कार्यकर्ता भी नाराज हो गए, उन्होंने मोहन मरकाम के रायपुर निवास पर जाकर स्याही फेंक दी।
इस गहमा-गहमी के बीच बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस भवन के सामने आ गए, जिसके चलते स्थिति तनावपूर्ण हो गई। दरअसल, यूथ कांग्रेस के विरोध के बाद बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस भवन पहुचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया। ऐसी जानकारी लगी है कि दोनों तरफ से कथित पथराव होने से भी कई लोग घायल हुए हैं। सुरक्षा बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में यहं पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
इधर, इस मामले पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान आया है, उन्होंने कहा है कि कोर्ट के फैसले को सभी को मानना चाहिए। कांग्रेस आरोप लगाती है कि BJP एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या कोर्ट के फैसले को भी कांग्रेस किसी एजेंसी के फैसला मानती है।