Kitty O’Neil Google Doodle: गूगल जहां पर दुनिया में बड़े बदलाव पेश करता है वहीं पर आज का गूगल डूडल बेहद ही खास और अलग नजर आ रहा है जिसे लेकर बताते चलें कि, आज गूगल ने अमेरिका की स्टंट वुमेन किटी ओ’नील को अपने डूडल पर उकेरा है। जिसका नाम खतरों से खेलकर स्टंट करने के तौर पर जाना जाता है।
जांबाज महिला रॉकेट उड़ने में थी मशहूर
आपको जांबाज महिला किटी के बारे में बताते चलें तो, यह महिला रॉकेट उड़ने में भू माहिर थी, वहीं पर इनका जन्म 24 मार्च के दिन 1946 में टेक्सास के कॉर्पस क्रिस्टी अमेरिका में हुआ था। उनकी मां अमेरिकी थीं, जबकि पिता आयरिश थे. ओ’नील बचपन से ही प्रतिभा से भरी हुई थीं. जब वह ट्रैक पर रेसिंग कार दौड़ाकर स्टंट करती थीं तो कोई उनकी तेज स्पीड के सामने बड़े – बड़े लोग टिक नहीं पाते थे। इस कारनामे की वजह से किटी को दुनिया की Fastest Woman In The World का नाम दिया गया था।
2018 में हुआ था निधन
आपको बताते चलें कि, वे जाबांज होने के साथ ही किटी ओ’नील को सुनाई नहीं देता था और ऐसे में, स्टंट कर पाना उनके लिए बिल्कुल भी मुश्किल नहीं था. उन्होंने अपने बहरेपन को कमजोरी न समझकर अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों से बातचीत का तरीका ढूंढ लिया। ओ’नील ने हेलीकॉप्टर से कूदने से लेकर ऊचाइयों से छलांग लगाने तक कई स्टंट किए हैं. ओ’नील हॉलीवुड की पहली स्टंट महिला भी बनी थी। जहां पर बताया जाता है कि, 2 नवंबर, 2018 को 72 वर्ष की आयु में यूरेका, साउथ डकोटा में निमोनिया के चलते उनका निधन हो गया था।