भोपाल। MP CBSE Big News सीबीएसई द्वारा बीते सप्ताह एक school closed big breaking बड़ा आदेश पूरे देश के संबंधित स्कूलों को mp big breaking news जारी कर दिया था। कि वर्ष 2023-24 का नया सत्र किसी भी हालत में 1 अप्रैल 2023 के पहले शुरू नहीं किया जाएगा। कई स्कूलों द्वारा मार्च के पहले हफ्ते से ही नया सेशन शुरू कर दिया गया था। लेकिन कई स्कूलों द्वारा इस आदेश की अवहेलना की जा रही है। अभी भी स्कूल संचालित किए जा रहे हैं जिसे लेकर शहर के एक व्यक्ति द्वारा मानव अधिकार आयोग ने एक याचिका लगाकर इस बात से अवगत कराया गया है। साथ ही इस पर संज्ञान लेने की बात कही है।
किसने लगाई याचिका – MP CBSE Big News
आपको बता दें सीबीएसई का कहना है कि बच्चों को मानसिक आराम देने के लिए परीक्षाओं के बाद स्कूल संचालित करना सही नहीं है। इससे बच्चों में चिड़चिड़ापन होने लगता है। पर शहर में कई स्कूलों द्वारा इस आदेश का पालन न करते हुए धड़ल्ले से स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। जिसे लेकर राजधानी भोपाल के बागमुगालिया निवासी उमा शंकर तिवारी द्वारा मानव अधिकार आयोग को इसं संबंध में एक मेल किया गया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि सीबीएसई द्वरारा पूरे भारत में सभी स्कूलों को लेकर आदेश जारी गया है। जिसके अनुसार 1 अप्रैल तक सभी स्कूल बच्चों को मानसिक आराम देने के लिए कक्षाएं न लगाए।