बरेली। बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस के सामने अब एक और मुसीबत सामने आई है। बरेली जिला जेल में बंद पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ के साले सद्दाम की तलाश पुलिस लगातार ही कर रही है ,लेकिन उसका ट्विटर अकाउंट एक्टिव होने से पुलिस की चिंता बढ़ गई है। उसका ट्विटर अकाउंट एक दिन पहले तक सक्रिय रहा है। इस अकाउंट से वह प्रयागराज पुलिस, डीजीपी समेत मुंबई पुलिस के कई अधिकारियों को फॉलो कर उनकी गतिविधियों की जानकारी ले रहा है।
फिर हुआ अकाउंट एक्टिव
उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अशरफ की मदद के आरोप में सद्दाम पहले भी जेल जा चुका है। हालाकिं प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने उसके भाई के घर पर बुलडोजर चलवा चुकी है। इस एक्शन का भी विरोध उसने अपने ट्विटर अकाउंट से किया था। बीच में अकाउंट एक साल तक निष्क्रिय रहा था लेकिन अब उसका अकाउंट फिर से एक्टिवेट होने से पुलिस परेशान है।
ट्विटर पर लिखी ये बात
पुलिस को सबसे बड़ी परेशानी ये है कि वह ट्विटर के माध्यम से सहयता मांग रहा है। उसने ट्वीट में लिखा है कि भाई हमारे साथ भी बहुत गलत हो रहा है और साथ की जरूरत है। 15 मार्च को अशरफ की पत्नी का मीडिया से बात करते हुए एक वीडियो भी इस अकाउंट से रिट्वीट किया गया था, जिसमें उसने पति अशरफ को बेगुनाह बताया था। अब पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने में लग गई है कि अकाउंट कहां से एक्टिव है और इसे कौन चला रहा है।