Bhopal: राजधानी भोपाल को मिली बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण यानी FSSAI के ‘ईट राइट चैलेंज’ में राजधानी भोपाल को पूरे देश में दूसरे स्थान हासिल हुआ है। भोपाल को 200 में से 193 अंक मिले हैं। पहले नंबर पर तमिलनाडु का कोयंबटूर रहा जिसे 200 में 196 अंक मिले। खास बात यह है कि ‘ईट राइट चैलेंज’ वाले टॉप 10 शहरों में मध्यप्रदेश के ग्वालियर और उज्जैन भी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, FSSAI के ‘ईट राइट चैलेंज’ में देशभर के कुल 260 जिलों ने हिस्सा लिया था। जिसमें मध्यप्रदेश के 25 जिलों ने हिस्सा लिया था। पिछले साल सितंबर में यह प्रतियोगिता खत्म हुई थी। बता दें कि यह 200 अंकों की प्रतियोगिता थी। इस प्रतियोगिता-2 के रिजल्ट गुरुवार को घोषित कर दिए गए। जिसमें भोपाल को दूसरा स्थान हासिल हुआ है। वहीं इंदौर, रीवा और सागर टॉप-25 में शामिल रहे।
मुख्यमंत्री ने दी बधाई
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल को नंबर -2 स्थान हासिल होने पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया- बधाई भोपाल! देश में फूड सेफ्टी की सबसे बड़ी संस्था @fssaiindia द्वारा आयोजित ‘ईट राइट चैलेंज’ में पूरे देश में भोपाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर नागरिकों, जिला प्रशासन एवं टीम मध्यप्रदेश को बहुत- बहुत बधाई।
बधाई भोपाल!
देश में फूड सेफ्टी की सबसे बड़ी संस्था @fssaiindia द्वारा आयोजित ‘ईट राइट चैलेंज’ में पूरे देश में भोपाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
इस उपलब्धि पर नागरिकों, जिला प्रशासन एवं टीम मध्यप्रदेश को बहुत- बहुत बधाई: CM#EatRightChallenge #eatright #Bhopal https://t.co/PKpjcLbjzg
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 23, 2023
बता दें कि खान-पान की शुद्धता और सजगता के लिए एफएसएसएआई ने दूसरी बार ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता शुरू की थी।