जिले में एसपी जगदीश डावर द्वारा लगातार क्षेत्र में सकिय अवैध मादक पदार्थ के धंधे करने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्रवाही के निर्देश दिये जा रहे है।
एएसपी टी. एस. बघेल, एसडीओपी शुजालपुर दयाराम माले के निर्देशन में इलाके में अवैध मादक पदार्थ के धंधे करने वाले अपराधियो पर अंकुश लगाने के लिए कालापीपल थाने क्षेत्र में थाना प्रभारी रवि भण्डारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
थाना प्रभारी रवि भंडारी ने बताया कि पुलिस को मुखवीर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति पंच मुखी चौराह पर एक बैग में अफीम डोडा चुरा लिये खडे है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही की और फोर्स व पंचान की मदद से पकड़ा। जिसके नाम पता पुछते एक ने अपना नाम किसनलाल पिता देवीलाल तंवर राजपूत निवासी ग्राम खोली तहसील बकानी थाना रडलई जिला झालावाड राजस्थान व दूसरे ने अपना नाम कमलेश पिता रामनारायण तवंर राजपूत निवासी ग्राम गिरधरपुरा तहसील बकानी थाना रटलई जिला झालावाड राजस्थान के होना बताया। पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो अवैध रूप से मादक पदार्थ
10 किलो 780 ग्राम अफीम का डोडा चुरा मिला जिसकी कीमती करीबन 60000 हजार रूपये है।
कालापीपल पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थाना रवि भण्डारी, उप निरीक्षक तेजप्रकाश बोहरे, प्रधान आरक्षकगण शिवराज पटेल, विवेक गोस्वामी, विनोद पटेल, आरक्षकगण वेदप्रकाश परमार, नयन यादव, करण वर्मा, प्रंशात भदौरिया, संजय जावरिया, सुमित पटेल की मुख्य भूमिका रही।