Rahul Gandhi Statement: हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि मामले में 2 साल की सजा का फैसला सुनाया गया है वहीं पर सजा मिलने के बाद नेता राहुल गांधी का बयान सामने आया है। बता दें कि, सूरत सेशंस कोर्ट ने 2 साल की सजा का फैसला देते जमानत का फैसला सुनाया था।
जानिए क्या बोले राहुल गांधी
आपको बताते चलें कि, इस सजा के फैसले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के एक कोट को शेयर करते हुए कहा कि, मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है, सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन। बताया जा रहा है कि, सूरत कोर्ट ने उनको आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी पाते हुए 15 हजार रुपये के जुर्माने के साथ दो साल कैद की सजा सुनाई. हालांकि उनको कोर्ट से ही जमानत मिल गई, लेकिन उनकी संसद सदस्यता को लेकर खतरा पैदा हो गया है।
मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन।
– महात्मा गांधी
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 23, 2023
बहन प्रियंका का बयान चर्चा में
यहां पर कांग्रेस महासचिव और राहुल की बहन प्रियंका ने कहा, डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर राहुल की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। राहुल सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे और देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे. सच्चाई की ताकत और करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है।