Chaitra Navratri 2023 Indian Railway : जैसा कि, चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो गई है तो वहीं पर इस खास मौके पर भारतीय रेलवे ने माता के भक्तों के लिए बड़ी सौगात दी है। जहां पर अब मां शारदा देवी के भक्तों को माता का आशीर्वाद लेने में दिक्कत नहीं होगी। यहां पर मैहर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 7 जोड़ी ट्रेनों को यहां 5 मिनट का अस्थाई ठहराव देने का ऐलान किया है।
चैत्र नवरात्रि की शुरूआत
आपको बताते चलें कि, 22 मार्च से 9 दिनी चैत्र नवरात्र की शुरूआत हो गई है तो वही पर हिंदू नववर्ष की शुरूआत का समय भी यही है । इसे लेकर ही आने वाले दिनों में छुट्टियों के साथ माता का दर्शन और आशीर्वाद पाने वाले भक्तों के लिए खबर सामने आई है।
मैहर रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों की लिस्ट
1) गाड़ी संख्या- 11055, एलटीटी-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 03:25/03:30 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या- 11056, गोरखपुर-एलटीटी गोदान एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 20:55 / 21:00 बजे रहेगा.
2) गाड़ी संख्या- 11059, एलटीटी-छपरा एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 03:25/03:30 बजे तथा वापसी में साड़ी संख्या- 11060, छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 20:55 / 21:00 बजे रहेगा.
3) गाड़ी संख्या- 12669, चैन्नई-छपरा गंगाकावेरी एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 21:10/21:15 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या- 12670, छपरा- चैन्नई गंगाकावेरी एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 07:35 / 07:40 बजे रहेगा.
4) गाड़ी संख्या- 19051, बलसाड़-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 15:35/15:40 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या- 19052, मुजफ्फरपुर-बलसाड़ एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 11:55 / 12:00 बजे रहेगा.
5) गाड़ी संख्या- 15945, एलटीटी-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 01:05 / 01:10 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या- 15946, डिब्रुगढ़-एलटीटी एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 23:20 / 23:25 बजे रहेगा.
6) गाड़ी संख्या- 19045, सूरत- छपरा ताप्तीगंगा एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 02:35/02:40 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या- 19046, छपरा-सूरत ताप्तीगंगा एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 22:45 / 22:50 बजे रहेगा.
7) गाड़ी संख्या- 12293, एलटीटी-प्रयागराज दुरंतो एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 08:10/08:15 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या- 12294, प्रयागराज-एलटीटी दुरंतो एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 21:30 / 21:35 बजे रहेगा.