उत्तर प्रदेश। Thermocol Vintage Car इस वक्त की खास खबर सामने आ रही है जहां परलखनऊ विश्वविद्यालय के कला महाविद्यालय के एक छात्र शिवम सिंह ने विंटेज कार बनाई है। इसे लेकर छात्र शिवम सिंह ने बताया, “ये गाड़ी थर्माकोल से बनी है। इसका उद्देश्य था कि भारत में इसका एक प्रतिकृति हो। ये 200 किलो थर्माकोल से बनी है।”
28 दिनों में तैयार की कार
यहां पर अपने कमाल को साझा करते हुए लखनऊ के शिवम सिंह ने बताया कि, इस बनाने में 28 दिन लगे हैं और इसमें 40-45 हज़ार रुपए खर्च हुए हैं। इसकी 20 फीट लंबाई, 7 फीट चौड़ाई और 6 फीट ऊंचाई है। इसे अभी तक इंडिया, एशिया और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड मिल चुका है, गिनीज और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड प्रक्रिया में है।
उत्तर प्रदेश: लखनऊ विश्वविद्यालय के कला महाविद्यालय के एक छात्र शिवम सिंह ने विंटेज कार बनाई। (22.03)
शिवम सिंह ने बताया, “ये गाड़ी थर्माकोल से बनी है। इसका उद्देश्य था कि भारत में इसका एक प्रतिकृति हो। ये 200 किलो थर्माकोल से बनी है।” pic.twitter.com/bqBUeMjNii
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2023