6G India: 5G टेक्नोलॉजी भारत में पिछले साल लॉन्च हो गई है और इसके साथ ही 6G की भी शुरूआत होने वाली है। अब पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट्स पेश किया है। इसके साथ ही उन्होंने रिसर्च एंड डेवलमेंट टेस्ट बेड भी लॉन्च किया है। गौरतलब है कि PM मोदी ने पहले ही कहा था कि इस दशक के अंत तक भारत में 6G सर्विस लॉन्च हो जाएगी।
PM मोदी ITU एरिया ऑफिस और इनोवेशन सेंटर के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इश दौरान उन्होंने 6G विजन डॉक्यूमेंट पेश करते हुए कहा, ‘ये Decade भारत का Tech-ade है। भारत का टेलीकॉम और डिजिटल मॉडल स्मूथ है, सिक्योर है, ट्रांसपैरेंट है, ट्रस्टेड और टेस्टेड है।’
भारत 6जी विजन डॉक्यूमेंट के लॉन्च इवेंट के दौरान, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “मुझे खुशी है कि नए साल के पहले दिन भारत में दूरसंचार, आईसीटी और उससे जुड़े इनोवेशन्स की शुरुआत हो रही है। 6G टेस्टबेड भी लॉन्च किया गया है।”
क्या है भारत 6जी विजन डॉक्यूमेंट?
बता दें कि टेक्नोलॉजी इनोवेशन ग्रुप ने Bharat 6G विजन डॉक्यूमेंट 6G (TIG-6G) को तैयार किया है, जिसका गठन नवंबर 2021 में किया गया था। इस इनोवेशन ग्रुप में विभिन्न मंत्रालयों/विभागों, रिसर्चऔर विकास संस्थानों, शिक्षाविदों, रेगुलेटरी ऑथोरिटी, टेलिकॉम प्रोवाइडर्स के साथ इस टेक उद्योग के कई लोग भी शामिल थे। यह भारत में 6G के लिए रोडमैप और कार्य योजना पर बना एक डॉक्यूमेंट है।
यदि ‘भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट’ के अनुसार, सब कुछ योजना के अनुसार होता है, तो उम्मीद जताई जा रही है कि 2024 के आखिर तक भारत में 6G इंटरनेट सेवाएं शुरू हो सकती हैं। इसका मतलब है कि महज 2 सालों में भारत 5G सेवाओं से आगे बढ़ने वाला है।