Kuno Land of the Cheetah : चीतों की धरती के नाम से पहचाने जाने वाले मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क से एक बार फिर नई तस्वीरे सामने आई हैं। कुनो के ट्विटर अकाउंट पर इन तस्वीरों को साझा करते हुए कहा गया है कि एल्टन और फ्रेडी नाम के दो मेल चीता को आज बुधवार शाम 6.30 बजे कुनो पार्क में सफलतापूर्वक खुला छोड़ दिया गया है। दोनों ही मदा चीता पूर्णतः स्वस्थ हैं और अच्छा बर्ताव कर रहे हैं।
ELton & Freddie, two male coalition #Cheetahs have been released in free ranging area in #Kuno today successfully at 6.30 pm. Both are doing well and are healthy.#cheetah #cheetahstate #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshElection2023 @JansamparkMP @mygovindia @MP_MyGov pic.twitter.com/GIUfOPTaEN
— Kuno National Park (@KunoNationalPrk) March 22, 2023
बता दें कि मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आठ चीते आने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका से भी 12 चीते लाए गए हैं। अफ्रीका में तीन महीने से ज्यादा समय तक इन चीतों को क्वारंटाइन में रखा गया था। अंतरमहाद्वीपीय स्थानांतरण परियोजना के तहत चीतों को मध्य प्रदेश के कुनो-पालपुर राष्ट्रीय उद्यान (केपीएनपी) में लाए जाने के बाद यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
दो चीता भाई को छोड़ा
कुनो नेशनल पार्क में छोड़े गए इन चीतों के संबंध में समय-समय पर पार्क प्रबंधन द्वारा जानकारी भी साझा की जाती है। इसी बीच बुधवार के दिन भी दो चीता भाईयों को पार्क में छोड़े जाने की तस्वीरें भी साझा की गई है। अनुमान है की जल्दी ही लोगों को चीता सफारी में जाकर चीता देखने का मौका भी मिल सकेगा। फिलहाल पार्क प्रबंधन अपनी टीम के साथ इन चीतों की देखरेख में लगा हुआ है।
चीता सफरी की संभावनाएं
इस बीच पर्यटन जगत से जुड़े लोगों का मानन है कि मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में चातों के आ जाने से स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इसके साथ ही चीतों के यहां आ जाने से स्थानीय निवासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। कुनो में चीता सफरी की संभावनाओं को देखते हुए आसपास होटलों और रिसार्ट का निर्मााण भी होने लागा है।