भोपाल। राजधानी की शाही मोती मस्जिद में रमजान के चांद को लेकर चल रही बैठक खत्म हो गई । 22 मार्च की शाम को रमजान का चांद नहीं दिखा इस कारण अब , शुक्रवार को यानी 24 मार्च को पहला रोजा होगा। बैठक में शहर काज़ी सय्यद मुस्ताक अली नदवी, मुफ्ती सहित उलेमा इकराम ने शिरकत की। शहर काज़ी सैय्यद मुश्ताक अली नदवी का बयान- आज बुध के दिन रमजान के चांद की तस्दीक नही की गई। इस लिहाज़ से जुमेरात (गुरुवार) के दिन पहली तरावीह और शुक्रवार के दिन पहला रोजा होगा।
आप को बता दें कि रमजान खुदा की इबादत का महीना होता है। यह महीना जरूरतमंदों की मदद का होता है। कहते हैं कि नेकियों से खुश होकर इस महीने खुदा रहमतों की बारिश करता है। इस बार मुस्लिमों का यह पाक महीना कल यानी शुक्रवार से शुरू होगा।