Girlfriend On Rent : ये दुनिया जितनी बड़ी है यहां पर इतनी ही अजीबोगरीब फैक्ट सामने आते है जो गुदगुदाती है तो सोचने पर मजबूर करती है। ऐसे ही अगर आप रिलेशनशिप में आने का प्लान कर रहे है या ऐसा पार्टनर ढूंढ रहे है तो आपको यह खबर जान लेनी जरूरी है। यहां पर मकान, फ्लैट की तरह आपको गर्लफ्रेंड भी किराए पर मिलती है जिसमे पैसे देकर आप गर्लफ्रेंड बना सकते है।
कहां मिलेगी किराए पर गर्लफ्रेंड
आपको बताते चलें कि, यहां पर चीन एक ऐसा देश है जहां पर किराए पर गर्लफ्रेंड मिलती है। यहां पर 89yn.com वेबसाइट के जरिए किराए पर गर्लफ्रेंड मिलने वाला यह बिजनेस चीन में तेजी से फलफूल रहा है. नौकरीपेशा महिलाएं भी इसमें कूद पड़ी हैं। यहां पर एक युवती मुमु की बात करे तो वे भी किराए पर गर्लफ्रेंड बनती है। जो एक अच्छी-खासी जॉब करती हैं. उनकी सैलरी 725 डॉलर (लगभग 60 हजार रुपये) है, लेकिन वीकेंड पर खाली समय में किराए की गर्लफ्रेंड के रूप में काम करती हैं। इतना ही नहीं यहां पर इस तरह का बिजनेस काफी फलफूल रहा है। बता दें कि, लूनर न्यू ईयर, मे डे हॉलिडे, ड्रैगन बोट फेस्टिवल और नेशनल डे हॉलिडे जैसे मौकों पर गर्लफ्रेंड बनने वाली लड़कियों के रेंट हाई होते है। इन दिनों में वे एक दिन की गर्लफ्रेंड बनने के लिए लोगों से 360 डॉलर (लगभग 30 हजार रुपये) तक चार्ज करती हैं। यहां पर लूनर न्यू ईयर के दौरान दो हफ्तों में ही मुमु की लगभग 5 लाख रुपये की कमाई हो गई थी।
जानिए क्यों और कैसे चल रहा बिजनेस
आपको बताते चलें कि, यहां पर ज्यादातर कस्टमर उन्हें मां-बाप से मिलाने के लिए हायर करते हैं. इसके अलावा लोग नकली मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए उन्हें हायर करते हैं, ताकि उनके साथ शादी के जोड़े में फोटो खिंचवा सकें। चीन में मां-बाप अक्सर अपने बच्चों को लूनर न्यू ईयर की छुट्टियों के दौरान ब्लाइंड डेट पर जाने के लिए मजबूर करते हैं. ऐसे में जिन बच्चों को शादी नहीं करनी होती है, वे उसे टालने के लिए गर्लफ्रेंड किराए पर लेते है।