जगदलपुर। Bhejripadar Update news छत्तीसगढ़ के बस्तर में बीते दिन आदिवासियों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद बीजेपी ने जांच समिति गठित की है। जिसके बाद जांच दल घटना जांच के लिए पहुंचा। अरूण साव द्वारा गठित जांच समिति संबंधित स्थानों का शीघ्र दौरा कर घटना से संबंधित तथ्यों जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट पार्टी को सौंपेगी। पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर भी जगदलपुर पहुंचे। यहां भेजरीपदर में धर्मांतरण के मसले को लेकर 2 दिन से चल रहे बवाल के मामले की जांच ग्रामीणों से बात करते हुए की।
ईसाई मिशनरी से जुड़े लोगों पर आरोप
भारतीय जनता पार्टी के डेलिगेशन के सदस्यों से गांव के लोगों ने जो शिकायत की, उसके मुताबिक गांव के 3 सिरहा, जो पूजापाठ करवाते हैं, उनके साथ जमकर मारपीट की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि ईसाई मिशनरी से जुड़े लोगों ने दादागीरी की। तोकापाल ब्लाक के भेजरीपदर में रहने वाले डुंगरु पिता गागरु, मासो पिता लक्ष्मण, उमेश पिता हड़मो के अलावा खैमन पिता पंडरु, राजू पिता बोडा को मारपीट में चोटें आई हैं। भाजपा का जांच दल अब भी वहीं मौजूद है।
भाजपा का जांच दल
भाजपा डेलीगेशन सदस्य
ननकीराम कवर जी
केदार कश्यप जी
दिनेश कश्यप जी
राजाराम तोडेम जी
बैदूराम कश्यप जी
लछु राम कश्यप जी
रूपसिंह मंडावी जी
संजय पाण्डेय
शिवनारायण पाण्डेय जी
रामाश्रय सिंह जी
तेजपाल शर्मा
डहरिया ने किया पलटवार
इधर, धर्मांतरण पर बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव के बयान पर मंत्री डहरिया ने पलटवार करते हुए कहा है कि मंत्री शिव कुमार डहरिया ने कहा है कि बीजेपी निकृष्ठ कार्य कर रही है। धर्मांतरण का खेल बीजेपी सरकार में होता था। उन्होंने कहा कि 4 वर्षों से प्रदेश में एक भी मुद्दा धर्मांतरण का नहीं है। जन्मजात जो क्रिश्चन हैं, उनकी लाश तक दफनाने नहीं दे जा रही है। इसे भी मुद्दा बनाकर भाजपा निकृष्ठ कार्य कर रही है।
https://fb.watch/jphmjlPIoH/