लखनऊ। आप रेलवे के सफर ऐसे कई पुलिस वाले देखे होंगे जोकि वर्दी पहनकर रेलवे में सफर करते है। कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती है जिनमे ऐसा देखने को मिलता है कि पुलिसकर्मियों ट्रेन खाकी वर्दी का रौब दिखाकर बिना टिकट यात्रा करते है। अब उनके लिए मुश्किलें आ सकती है। ट्रेन में टीटीई से पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्रतता को लेकर डीआरएम ने डीजीपी को पत्र लिखा है। पत्र में डीआरएम ने डीजीपी से ऐसे मामलों में कार्रवाई की मांग की है। जिनमे पुलिसकर्मी अपनी वर्दी का रौब दिखाकर बिना टिकट यात्रा पर निकल जाते है।
डीआरएम ने डीजीपी को पत्र लिखा
डीआरएम को ऐसे कई मामलों कि शिकायत मिल रही थी जिनमे पुलिसकर्मी बगैर टिकट सफर करने वाले स्टाफ से अभद्रता करते हैं। जिसके कई मामले उजागर हुए और इसके वीडियो भी सोशल मीडिया भी कई बार वायरल होते रहते है ,ऐसी घटना से पुलिस की छवि भी खराब होती है और रेलवे की व्यवस्था पर भी असर होता पड़ता है। डीआरएम ने डीजीपी को पत्र लिखा और कार्रवाई करने की मांग की गई है।
पुलिस की छवि पर पड़ता है असर
डीआरएम ने डीजीपी को पत्र लिख कर कहा कि राजकीय कार्यों से यात्रा करने वाले पुलिस कर्मियों को राज्य सरकार द्वारा यात्रा भत्ता प्रदान किया जाता है, ऐसे में प्रत्येक पुलिस कर्मी का यह उत्तरदायित्व है कि वह यात्रा के दौरान ऐसा कोई आचरण न करें, जिससे पुलिस विभाग की छवि भी खराब होतो है।