नई दिल्ली। श्रद्धा मर्डर केस में आफताब के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने का दावा किया है। अदालत आरोप तय करने के लिए बहस चल रही थी तभी अभियोजन ने अपनी दलीलें पूरी कर लीं और बचाव पक्ष ने शुरुआत के लिए अदालत से वक्त लिया। अभियोजन पक्ष ने अदालत के सामने श्रद्धा और आफताब की एक ऑडियो क्लिप पेश की, जिसमें वो अपने साइकेट्रिस्ट से बात कर रहे हैं। इस ऑडियो क्लिप में श्रद्धा ने जो बात साइकेट्रिस्ट को बताई वह बहुत की कैसे आफताब लगातार उसे मरने की कोशिश कर रहा रहा था।
कोर्ट में पेश किया ऑडियो क्लिप
अदालत के सामने ऑडियो क्लिप पेश किया गया है। ये ऑडियो क्लिप 34 मिनट का है जिसमें वह काउंसलर से यह कहते हुए सुना गया ‘मुझे नहीं पता कि उसने मुझे कितनी बार मारने की कोशिश की। आफताब ने उसे बार-बार मारने के धमकी दी थी। यह पहली बार नहीं है जब उसने मुझे मारने की कोशिश की। आज लगभग दो बार उसने मुझे पीटा।’ अपने साथ होने वाले दुराचार को बताते हुए श्रद्धा ने कहा, ‘जिस तरह से आफताब ने मेरी गर्दन पकड़ी, मेरे सामने सब ब्लैक आउट हो गया था, मैं 30 सेकंड तक सांस तक नहीं ले पाई, किसी तरह मैं उसके बाल खींच कर खुद को उससे बचा पाई थी।’
आफताब से लगता था डर
श्रद्धा अपने काउंसलर को बताया कि ‘जब वो मेरे आसपास होता है तो मैं डर-डर के रहती हूं। वो मुंबई में भी मेरे आसपास ही रहता है। मुझे हमेशा डर लगा रहता है कि इस शहर में भी वो मुझे ढूंढ लेगा और मारने की कोशिश करेगा।’ श्रद्धा ने कहा कि आफताब की प्रवृत्ति मुझे मारने की थी। ऑडियो क्लिप में श्रद्धा कहती है, ‘आफताब न केवल मार-पीट और शारीरिक हिंसा करता था बल्कि वो मुझे जान से मारने की भी कोशिश करता था, यह पहली बार नहीं है जब उसने मुझे मारने की कोशिश की।’