भोपाल! मध्यप्रदेश में बीती रात कई जिलों में हुई बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। राजधानी भोपाल, विदिशा, रायसेन समेत कई जिलों में बारिश देखने को मिली। इसी बीच मौसम विभाग ने एक चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओले गिरने की संभावना है। प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश और हवाएं चलने के आसार बन रहे है।
रविवार 19 मार्च को प्रदेश के कई शहरों और गांवों में ओले गिरने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद हो गईं है। किसानों को हुए नुकसान को लेकर प्रदेश की शिवराज सरकार ने खराब फसलों का सर्वे करने और जल्द ही राहत राशि देने की बात कही है।
इन जिलों में गिर सकते है ओले!
मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी भोपाल समेत रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, इंदौर, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, भिंड, मुरैना और श्योपुर में ओले गिरने की संभावना है। इसके अलावा तेज बारिश भी हो सकती है।
बिजली गिरने से 35 मवेशियों की मौत
आपको बता दें कि प्रदेश में बेमौसम बरसात से फसलों को नुकसान तो हुआ ही है, साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से पिछले 48 घंटों में लोगों की मौत हो चुकी है। वही 35 से अधिक मवेशियों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले दो दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना है।