Meta’s Blue Tick Verification: फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने ब्लू टिक खरीदने वाली सर्विस की शुरूआत कर दी है। जहां पहले केवल बड़े सेलिब्रिटी लोगों को ब्लू टिक की सुविधा दी जाती थी लेकिन अब इसे आप एक कीमत चुका प्राप्त कर सकते है।
बता दें कि मेटा ने अमेरिका में ब्लू टिक सर्विस की शुरूआत कर दी है। इसके लिए अमेरिकी लोगों को $11.99 या भारतीय रूपयों में कहे तो करीब 989 रुपये प्रति माह चुकाने होंगे। इस प्लान में आपको फेसबुक के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी ब्लू टिक मिल जाएगा। वहीं मोबाइल ऐप स्टोर यूजर्स को ब्लू टिक (Blue Tick) लेने के लिए $14.99 या भारतीय रूपयों में कहे तो 1237 रुपये प्रति माह देने होंगे।
बता दें कि ब्लू टिक एक वेरिफाइड बैज के रूप में काम करता है। ब्लू टिक से पता चलता है कि अकाउंट प्रामाणिक है और किसी सार्वजनिक हस्ती, सेलिब्रिटी या ब्रांड से संबंधित है। ब्लू टिक लेने के पीछे की एक वजह यह भी है कि इसकी मदद से आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट के नाम पर बने फेक अकाउंट की पहचान कर सकते है।
बता दें कि इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक खरीदने के लिए यूजर्स की उम्र 18 साल होनी चाहिए। इसके लिए आपको अपना फोटो आईडी सबमिट करने के साथ वेरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा। एक बार मेटा पर वेरिफाइड हो जाने के बाद प्रोफ़ाइल पर कोई अन्य जानकारी बदलना मुश्किल हो जाता है, जिसके लिए यूजर को फिर से वेरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना पड़ता है।
रिपोर्ट्स बताती हैं कि जिन यूजर्स के पास पहले से ही इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वेरिफाइड अकाउंट है, उन्हें आगे चलकर मेटा के पेड वेरिफिकेशन प्लान के लिए भुगतान नहीं करना होगा। हालाँकि, यह बदल सकता है यदि मेटा पुराने खातों को समाप्त करने का निर्णय लेता है।