CG Weather
रायपुर। CG Weather Warning छत्तसीगढ़ के कुछ क्षेत्रों में फिल्हाल मौमस में बदलाव की गुंजाइश दिखाई नहीं दे रही है। जहां प्रदेश की राजधानी में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई तो वहीं जशपुर में बीती रात जिले के पठारी इलाके में जमकर ओला वृष्टि हुई। यहां हुई इस ओलावृष्टि से हजारों छोटे-बड़े किसानों को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा। उनकी मिर्च, टमाटर, सरसों की फसलें चौपट हो गईं। यहां ओलावृष्टि के दौरान का नजारा बिल्कुल कश्मीर में होने वाली बर्फवारी जैसा था। यहां जशपुर जिले के सुलेसा, महनई, दंगरी सहित पाठ के कई गांवों में ओलावृष्टि हुई।
24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट- Raipur Weather
मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कुछ हिस्सों में 24 घंटे पहले अलर्ट ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। अब शनिवार को मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी है। रायपुर में तेज आंधी के साथ बारिश हुई, जिसके चलते प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, कोरबा, कबीरधाम, महासमुंद, दुर्ग, रायपुर, बलोदाबाजार में ऑरेंज अलर्ट तो कोरिया, बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, बेमेतरा में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
अब 12 घंटे का अलर्ट जारी किया- weather alert issued
साथ ही राजधानी के साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को भी बादल छाए हुए हैं। छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में वज्रपात और अंधड़ चलने की संभावना जताई गई है। सुकमा, कांकेर , बीजापुर, नारायणपुर में बारिश और इससे लगे हुए जिलों में गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और बिजली गिरने की आशंका मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। शनिवार को मौसम विभाग द्वारा आने वाले 12 घंटों के लिए वज्रपात होने औऱ अंधड़ चलने के साथ ही ओला वृष्टि की चेतावनी भी दी गई है। पकी फसल के लिए सुरक्षित स्थान पर रखने और पशुओं के लिए भी सुरक्षित स्थान पर रखने की अपील की गई है।