प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस अब अतीक अहमद की पत्नी को पकडने के लिए कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाह रही है। अब इसके लिए पुलिस ने नई तैयारी कर ली है। पुलिस अब अतीक की पत्नी शाइस्ता का स्केच बनवाकर पोस्टर जारी करेगी। पुलिस इससे पहले उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर चुकी है। उससे भी पुलिस के हाथ खाली ही रहे है। आपको बता दें कि उस पर आरोप है कि शौहर के जेल में रहते हुए हत्या का सारा खेल उसी ने रचा और अंत में उसे अंजाम भी दे दिया।
अतीक की पत्नी का पोस्टर जारी
उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस एक्शन मोड़ में है। पुलिस जहां एक तरफ शूटरों को पकड़ने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन कर रही है। इधर फरार चल रही अतीक अहमद की पत्नी को भी पकड़ने की कोशिश कर रही है। पुलिस के सामने जो सबसे बड़ी परेशानी आ रही है वो ये कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता की जितनी भी तस्वीरें है उनमें वो नकाबपोश हालत में उससे पहचानने में काफी परेशानी आ रही है। इसी वजह से माफिया अतीक की पत्नी का पोस्टर जारी करने का फैसला लिया है।
ये है शाइस्ता पर आरोप
बता दें कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर आरोप है कि उसनेन सिर्फ एक-एक शूटर से बात की, उन्हें रुपये पैसे दिए, बल्कि वारदात को अंजाम देने के बाद कैसे भागना है, कैसे छिपना है, ये सब प्लान उसी ने बनाया था। इसके साथ पुलिस से बचने के लिए उसने ही अपने बेटे असद से शूटरों के लिए 16 मोबाइल फोन और 16 सिम कार्ड खरीदवाए और इन्हें शूटरों तक पहुंचाया गया था।
24 फरवरी को हुई थी वारदात
गौरतलब है कि 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके 2 सुरक्षाकर्मियों संदीप निषाद और राघवेंद्र पर बम और गोलियों से हमला कर दिया था जिसमे उनकी जान चली गई थी। इस मामले में उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, 2 बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम, गुलाम मोहम्मद और 9 अन्य साथियों पर FIR दर्ज कराई थी। अब इस हत्याकांड को लगभग एक माह का समय गुजरने वाला है, लेकिन मामले में पुलिस की कार्रवाई अभी तक चल रही है।