Oscars 2023: 95वें ऑस्कर अवॉर्ड यानी Oscars 2023 अवॉर्ड में भारत ने एक नहीं बल्कि दो ऑस्कर अवॉर्ड हासिल किए हैं। फिल्म RRR के गाने ‘नाटु-नाटु’ को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर मिला है तो वहीं भारत की शॉर्ट फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिसपरर्स’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है।
बता दें कि भारत की ओर से इस साल कई फिल्में ऑस्कर में भेजी गई था, जिसे लेकर संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) का बड़ा बयान सामने आया है। मशहूर संगीतकार का कहना है कि भारत ऑस्कर में गलत फिल्में भेज रहा है।
ऑस्कर के लिए गलत फिल्में भेज रहा है भारत
ऑस्कर अवॉर्ड विजेता रह चुके AR Rahman ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत ऑस्कर के लिए सही फिल्में नहीं भेज रहा है। अगर आपको वेस्टर्न कंट्रीज का ध्यान अपनी ओर खींचना है तो उनके नजरिए से देखना होगा। उन्होंने कहा कि हमारी फिल्में ऑस्कर तक तो जाती है, लेकिन अवॉर्ड नहीं मिल पाता है। इसकी वजह है कि हम ऑस्कर के लिए गलत फिल्में भेज रहे हैं। AR Rahman ने कहा कि मुझे लगता हमें दूसरे के नजरिए से सोचना होगा ।
साल 2009 में हासिल किया ऑस्कर
बता दें कि एआर रहमान और गुलजार ने साल 2009 में अपने गाने ‘जय हो” के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीता था। साल 2011 में डैनी बॉयल के 127 आवर्स के लिए भी रहमान का नाम बेस्ट ऑरिजनल स्कोर और बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट किया गया था। हालांकि वह अवार्ड नहीं जीत पाए थे।