नई दिल्ली/भोपाल। केंद्र सरकार ने देशभर में नए सैनिक स्कूल खोले जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जाकारी दी गई है कि यह स्कूल गैर-सरकारी संगठनों, निजी या राज्य सरकार की भागीदारी के साथ में खोले जा सकेंगे। साथ ही समझौता पर हस्ताक्षर करते हुए सोसाइटी के साथ भी नए सैनिक स्कूलों को खोला जा सकेगा। दरअसल, गुरुवार को लोकसभा में रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने एक लिखित उत्तर देते हुए कहा है कि फिलहाल सैनिक स्कूल सोसाइटी या रक्षा मंत्रालय ने 18 स्कूलों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस संबंध में यह भी जनकारी दी गई है कि देश में पुराने नियम के तहत 33 सैनिक स्कूल हैं।
इन राज्यों में नहीं हैं सैनिक स्कूल
बता दें कि भारत सरकार द्वारा दशभर के विभिन्न राज्यों में सैनिक स्कूलों की स्थापना की गई थी। जानकारी के मुताबिक मेघालय, सिक्किम, तेलंगाना, त्रिपुरा राज्यों को छोड़ दिया जाए तो देशभर के हर राज्य में सैनिक स्कूल हैं। इन स्कूल में बच्चो का दाखिला कराने के लिए 6वीं, 9वीं क्लास में ही प्रवेश दिया जाता है। इन स्कूलों में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 10 से 12 साल और 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए।
सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने की थी मांग
बता दें फरवरी 2021 में सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने राजधानी में सैनिक स्कूल Bhopal Sainik School खोलने की मांग की थी। सांसद ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर भोपाल में सैनिक स्कूल खोले जाने का आग्रह किया था। सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने केंद्रीय रक्षा मंत्री के सामने मांग रखते हुए सैनिक स्कूल की जरूरत से अवगत करवाया था। उन्होंने कहा था कि भोपाल राजधानी होने के साथ ही जनसंख्या की दृष्टि से भी बड़ा क्षेत्र है। राजधानी में केंद्रीय रिजर्व बल और मिलिट्री जोन होने के कारण यहां सैनिक स्कूल शुरू करने के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं। मुलाकात के दौरान सांसद ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ उनमें देश भक्ति और राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत व्यक्तित्व के विकास के लिए सैनिक स्कूल को राजधानी की जरूरत बताया।