Coca-Cola Price Down: बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी ही रहती है ऐसे में रिलायंस के 50 साल पुराने प्रतिष्ठित बेवरिज ब्रांड कैंपा कोला (Campa Cola) की बाजार में वापसी के बाद कोका कोला ( Coca Cola) को झटका लगा है जहां पर प्रमुख राज्यों में दाम घटाए है। यहां पर तापमान में बढ़ोतरी के साथ ठंडे पेय पदार्थों की मांग में वृद्धि होने लगी है।
कोका कोला ने कितना किया दाम
आपको बताते चलें कि, कोका-कोला की 200 मिलीलीटर कांच की बोतल जो पहले 15 रुपये की थी, अब तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में 10 रुपये की हो गई है। कैंपा कोला के 200 मिलीलीटर पॉलिएथिलीन टेरेफ्थेलेट (पेट) बोतल की कीमत भी 10 रुपये ही है। इसके अलावा क्रेट जमा को भी अब माफ कर दिया गया है। क्रेट जमा आमतौर पर 50 से 100 रुपये के बीच होता है।
रिलायंस ने खरीदा था कैंपा कोला
आपको बताते चलें कि, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने पिछले साल प्योर ड्रिंक्स से 22 करोड़ रुपये में खरीदा था। जिसके पोर्टफोलियो में शुरुआत में कैंपा कोला, कैंपा लेमन और कैंपा ऑरेंज को शानदार पेय श्रेणी में शामिल किया जाएगा। बताया गया कि, कैंपा कोला की अन्य स्टॉक कीपिंग यूनिट्स की कीमत 500 एमएल के लिए 20 रुपये, 600 एमएल के लिए 30 रुपये, 1 लीटर के लिए 40 रुपये और 2 लीटर के लिए 80 रुपये है। जिसकी कीमत कम है।