Vivo ने भारत में नया V27 5G मिड-रेंज स्मार्टफोन के लिए दो कलरों में लांच किया है। मैजिक ब्लू और नोबल ब्लैक कलर का यह फोन युवाओं के लिए काफी पसंद आने वाला है। हालांकि, इसे 23 मार्च को बिक्री के लिए रखा जाएगा, जिसे खरीदने के लिए युवाओं को प्री बुकिंग करनी होगी। वीवो इंडिया ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स के माध्यम से प्री बुकिंग शुरू हो रही है।
Vivo V27 5G specifications
वहीं बात करें इस फोन की कीमत और फीचर के बारे में तो वीवो वी27 5जी की 36,999 रुपए के आसपास रखी गई है। ग्राहक आईसीआईसीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीबी वित्तीय सेवा कार्ड का उपयोग करते हुए 3000 रुपए तक कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। इस फोन में 8GB + 128GB स्टोरेज है। साथ ही 12GB + 256GB स्टोरेज विकल्प भी दिया गया है।
Vivo V27 5G in India
ऐसा दावा किया जा रहा है कि फोन में 66W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी है। साथ ही लगभग 19 मिनट में 50% तक चार्ज करने की क्षमता दी गई है। वीवो वी27 5जी फनटच एस 13 पर चलता है। एंड्रॉइड 13 पर आधारित और 164.1x 74.8×7.4 मिमी इसका माप बताया जा रहा है। वजन लगभग 180 ग्राम है।
Vivo V27 5G फीचर्स
– 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है
– फुल-एचडी+ रेजोल्यूशन
– 1,080×2,400 पिक्सल
– घुमावदार किनारे
– 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट
– MediaTek Dimensity
– 7200 5G SoC और LPDDR5 रैम
– UFS 3.1 स्टोरेज
– ट्रिपल-कैमरा सेटअप, 50-मेगापिक्सेल सोनी IMX766V
– OIS सपोर्ट प्राइमरी सेंसर
– 8-मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर
– अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और मैक्रो लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल सेंसर
– सेल्फी के लिए ऑटोफोकस के साथ 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
– नया अपर मिड-रेंज स्मार्टफोन
– मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 एसओसी