भोपाल। Bhopal News करोंद क्षेत्र में अवैधकॉलोनियों पर भोपाल जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। जहां भोपाल जिला प्रशासन की टीम ने करोंद में 16 मार्च की दोपहर में अवैध कालोनियों पर कार्रवाई करते हुए प्लॉट्स की बाउंड्री वॉल को गिराया गया है। इस सयुंक्त कार्रवाई में जिला प्रशासन भोपाल, अतिक्रमण विभाग नगर निगम भवन अनुज्ञा शाखा व भोपाल पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि न्यू जेल रोड स्थित करोड़ों की जमीन में संजय नगर, एहसान नगर, सागर गैरे के सामने अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई में एसडीएम गोविंदपुरा मनोज उपाध्याय, तहसीलदार विनय व्यास, बिल्डिंग परमिशन नगर निगम भोपाल अमित दुबे, नगर निगम अतिक्रमण प्रभारी नासिर खान, थाना निशातपुरा थाना गांधी नगर सहित कंट्रोल रूम का बल उपस्थित रहा।
जिला प्रशासन, अतिक्रमण विभाग नगर निगम भवन अनुज्ञा शाखा व पुलिस ,की संयुक्त बड़ी कार्रवाई#bhopal #भोपाल pic.twitter.com/ak9hCP7mfz
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 16, 2023