रायपुर। CG Rain Alert प्रदेश में बस्तर के कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिर रहे हैं। यहां तेलीमारेंगा गांव में हो ओलावृष्टि हो रही है। इधर, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए आने वाले 24 घंटों में भी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में वज्रपात के साथ ही आंधी चलने की संभावना जताई है। अगले 24 घंटे में बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा और इससे लगे हुए जिलों में गरज-चमक के साथ अधड़ चलने और बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही जशपुर, मुंगेली, रायपुर, दंतेवाड़ा, कोरिया, कोरबा और इससे लगे जिलों में ओलावृष्टि की संभावना है। CG Weather Today गुरुवार को प्रदेश में राजधानी सहित बिलासपुर, जगदलपुर व आसपास के की क्षेत्रों बारिश हुई। आसमान में छाए घने बादल गरज के साथ बरसे। साथ ही तेज चल रही ठंडी हवाओं ने मौसम में ठंडक घोल दी। बता दें कि प्रदेश में बीते एक हफ्ते से गर्मी से लोग परेशान हो रहे थे। अब बारिश होने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली ही।
रायपुर मौसम विभाग – CG Weather Today
बता दें कि बीते दिन ही मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश होने की चेतावनी भी दी थी। वहीं आज गुरुवार को भी प्रदेशभर के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की हैं संभावना जताई जा रही है। CG Weather Today एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने के साथ आंधी चलने और ओलावृष्टि को संभावना भी जताई जा रही है।
ऐसा रहेगा मौसम – CG Weather Today
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी से प्रदेश में दक्षिण-पूर्व से नमी युक्त हवा आ रही है। CG Weather Today इसके चलते मध्य स्तर पर पश्चिमी द्रोणिका का प्रभाव 20 मार्च जारी रह सकता है, जिसके चलते प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट भी देखी जा सकती है।
बारिश हो सकती है – CG Weather Today
बता दें कि प्रदेश में भले ही गर्मी का एहसास कुछ ज्यादा हो रहा हो, लेकिन अभी भी मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा बारिश की संभावना जताई जा रही है। CG Weather Today मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश में आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3°C की गिरावट होने के बाद विशेष परिवर्तन नहीं होने का अनुमान है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर बिजली गिरने के साथ ही वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है।
इसीलिए सीजी का मौसम ऐसा रहेगा – CG Weather Today
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक झारखंड से तेलंगाना तक एक ट्रफ अब उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल से होते हुए दक्षिण ओडिशा तक बना हुआ है। जो पश्चिम बंगाल और झारखंड तक औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। इस पश्चिमी विक्षोभ की समुद्र तल से औसत ऊंचाई 5.8 किमी पर बनी हुई है। यही कारण है कि आने वाले दो दिनों तक प्रदेश में मौसम कुछ ऐसा ही बना रहेगा। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना भी बनी हुई है।