Man Married His Sister: शादी जहां पर सात जन्मों का बंधन होता है वही पर अगर इसमें छोटा सी गड़बड़ आ जाए तो जीवन बदल ही जाता है ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां पर शख्स को शादी के 6 साल के बाद ऐसे सच से सामना करना पड़ा जो उसका जीवन और संबंध बदल दे। हुआ ये जिस पत्नी से प्यार हुआ शादी हुई बच्चे हुए वही टेस्ट में उसकी सगी बहन निकल गई।
जानें क्या है मामला
इस पूरे मामले को बताते चलें कि, शख्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी कहानी बताई है जिसमें जन्म के कुछ ही मिनटों बाद उसे किसी और ने गोद ले लिया था, जिसमें उसके सगे मां-बाप कौन है इसकी जानकारी नहीं थी। हुआ यह कि, शख्स का शहर की ही एक लड़की से प्यार हुआ दो साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्होंने एक-दूसरे से शादी कर ली. उनके दो बच्चे भी हैं. रेडिट पर शख्स ने लिखा, ‘बेटे को जन्म देने के बाद से वो बीमार रहने लगी. अब उसे किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है.’ इसके बाद शख्स ने पत्नी के रिश्तेदारों के टेस्ट करवाए, लेकिन को भी किडनी डोनेट करने के लिए मैच नहीं हुआ। लेकिन जब उस शख्स ने खुद का टेस्ट किया तो खुलासा हुआ कि, उसका और पत्नी का मैच रेट काफी हाई था. डॉक्टर ने उसे बताया कि मां-बाप और बच्चे के केस में 50 फीसदी मैच होने की संभावना रहती है, जबकि भाई-बहनों में यह दर शून्य से 100 फीसदी तक हो सकती है।
किडनी डोनेट कर पत्नी का देगें साथ
यहां पर सच से खुलासा होने के बाद शख्स ने सोचा कि, अपने बच्चों और पत्नी के साथ काफी खुशी जीवन व्यतीत कर रहा था लेकिन इस सच ने धक्का दिया है। कुछ का कहना है कि अगर आप खुश हैं, तो आप खुश हैं. एक ने सलाह देते हुए लिखा है, भले ही आपको सच का पता चल गया है, लेकिन उसे किडनी डोनेट कर अपने बच्चों के लिए अच्छे मां-बाप बने रहें।